Gda : मृत युवक के दोस्त ने दी ट्रेन से कटकर जान
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में आज तड़के अपने घर से मोटर साइकिल से निकले एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके दोस्त ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह जानकारी शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज के पीछे आज सुबह एक युवक का शव पाए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत युवक की शिनाख्त विजय पाण्डेय (22) निवासी परेड सरकार थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया शव पर चाकू से प्रहार किए जाने के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक, आज तड़के करीब तीन बजे विजय के मोबाइल पर उसके दोस्त व गांव निवासी दीपक पाण्डेय (24) का फोन आने के बाद वह परिजनों को बताकर घर से निकल गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। एसपी के अनुसार, इस बीच कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा लखनऊ रेल मार्ग पर छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक के ट्रेन से कट जाने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने शव की पहचान दीपक पाण्डेय के रूप में की। इस शव का भी पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। विजय की मोटर साइकिल रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ी दूरी पर बरामद कर ली गई है। एसपी ने कहा कि घटना के सफल एवं शीघ्र अनावरण के लिए स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) व सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन किया गया है। घटना के पीछे के तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा।