Gda : मासूम की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के परसपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को आठ माह की एक मासूम की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अभईपुर (मेहरबान पुरवा) निवासी माता फेर की पत्नी जगमती बीते दिनों अपनी बच्ची सगुन (आठ माह) के साथ पक्के मकान के अंदर बिना दरवाजे वाले कमरे में सो रही थीं। रविवार की सुबह सोकर उठने पर उन्होंने बालिका के गायब होने की सूचना परिजनों को दी। आशंका व्यक्त की गई कि कोई जंगली जीव घर में घुसकर बालिका को उठा ले गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग व स्थानीय थाने की पुलिस ने पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया, किंतु बालिका का कहीं पता नहीं चला। अधिकारियों को जंगली जानवर द्वारा ले जाने पर संदेह था, इसलिए दूसरे दिन भी लगातार शव खोजने का अभियान जारी रहा। सोमवार की शाम माता फेर के घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक से पंप सेट की मदद से बरसात का पानी निकालने पर उसी में लापता मासूम का शव पाया गया। एसपी ने बताया कि पंचनामा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर चोट के कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं पाए गए। अलबत्ता बच्ची के मौत का कारण पानी में डूबने से होना बताया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई। परिजनों से पूछताछ के दौरान जगमती के बयान संदिग्ध लग रहे थे। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने अपनी पुत्री की हत्या किए जाने की बात स्वीकार किया। जगमती ने बताया कि उसका पति मुंबई में रहकर नौकरी करता है। उससे पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। यहां तक कि बच्ची के जन्म के समय भी वह घर नहीं आया था। बालिका को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था। घटना की रात में भी फोन पर पति से बात करते हुए चार पांच बार विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर उसने मासूम को घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और सुबह घर वालों को सूचना दिया कि बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया। एसपी ने कहा कि मासूम बेटी की हत्या के जुर्म में मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढें : हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!