Gda : मां-बाप के साथ हत्यारोपी प्रेमिका गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए गुरुवार को आरोपी युवती तथा उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मृत युवक का टूटा मोबाइल तथा हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद किया गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने आज देर शाम बताया कि थाना क्षेत्र के हथिनी भोपतपुर निवासी राम बहोर कनौजिया का पुत्र संदीप कनौजिया (21) बीते 15 सितम्बर 2024 की सुबह से लापता था। स्थानीय थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। आज उसका शव गन्ने के खेत से बरामद होने के बाद पिता की तहरीर पर लल्लन प्रसाद, उसकी पत्नी विमला देवी तथा पुत्री संजू मौर्या निवासी ग्राम सोखाजोत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) व 328 बीएनएस तथा 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्काल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पता चला कि मृतक संदीप व संजू मौर्या के मध्य प्रेम प्रसंग चल था। संदीप पिछले कुछ दिनों से संजू को ब्लैकमेल करने लगा था। यह बात संजू ने अपने माता-पिता को बताई तो तीनों ने मिलकर उसे ठिकाने लगाने की योजना बना डाली। निर्धारित योजना के अनुसार, 14/15 सितम्बर की रात्रि संदीप के बुलावे पर संजू उससे मिलने खेत में गई। पीछे से उसके माता-पिता भी आ गए। तीनों ने मिलकर संदीप के ऊपर ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और लाश नजदीक के गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन तथा घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर लिया गया। एएसपी के अनुसार, तीनों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय, उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, आरक्षी गण मृदुल सनाड्य व अरुण कुमार वर्मा शामिल रहे।

यह भी पढें : देश विरोधी नारे लगने पर एफआईआर

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!