Gda : महिला प्रमुख व पूर्व प्रमुख के खिलाफ FIR

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के थाना कोतवाली देहात में न्यायालय के आदेश पर पंडरी कृपाल की महिला ब्लाक प्रमुख व पूर्व प्रमुख के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर बैरिया निवासी छोटका पत्नी शिव कुमार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि विकास खंड पंडरी कृपाल की प्रमुख श्रीमती प्रियंका (36) पत्नी मुन्ना प्रसाद का जन्म स्थान ग्राम करौता विकास खंड भागलपुर जिला देवरिया है। विवाह के बाद वह अपने पति के निवास स्थान ग्राम गणौना (धूधा) विकास खंड भागलपुर जिला देवरिया में रह रही हैं। लेकिन पंड़री कृपाल विकास खंड के पूर्व में प्रमुख रहे राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह (48) ने जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से पंड़री कृपाल विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत महादेवा के मजरा बिस्वा दामोदर में मकान नम्बर 246 के परिवार रजिस्टर में प्रियंका गौतम का नाम दर्ज करा दिया, जबकि वह अपने जीवन काल में कभी इस गांव में एक दिन के लिए भी नहीं रहीं। बिट्टू सिंह ने अनुचित लाभ लेने के लिए उनका यहां से निवास प्रमाण पत्र और अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी बनवा कर उन्हें ब्लाक प्रमुख निर्वाचित करवा दिया। ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने के बाद प्रियंका की सहमति से उनके प्रतिनिधि के रूप में बिट्टू सिंह अनेक प्रकार के गैर कानूनी काम करते हैं। विकास खंड के कोटेदारों को धमकाकर उससे जबरन सरकारी गल्ला वसूलकर बाजार में बेंच देते हैं। प्रार्थना पत्र की सुनवाई के दौरान तथ्यों के आधार पर अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अंकिता सिंह ने दोनों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर विवेचना करने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया था। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर ब्लाक प्रमुख प्रियंका गौतम व पूर्व प्रमुख बिट्टू सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (2), 318 (4), 338, 336 (3), 351 (3) तथा 352 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना गजेंद्र पाण्डेय को सौंपी गई है।

यह भी पढें : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!