Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

Gda : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

एलबीएस डिग्री कालेज में डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ

अगले वर्ष 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवक युवती कर सकते हैं आवेदन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 की अर्हता के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है, जिसमें 29.10.2024 से 28.11.2024 तक जनसामान्य से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। पुनरीक्षण की इसी अवधि के मध्य जन सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत 04 विशेष अभियान की तिथियां 09.11.2024 (शनिवार), 10.11.2024 (रविवार), 23.11.2024 (शनिवार) तथा 24.11.2024 (रविवार) निर्धारित की गयी हैं, जिसमें जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त समस्त बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर अनवरत उपस्थित रहकर प्रारूप 6, 7 व 8 में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Gda : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में सामान्य रूप से निवासित ऐसे पात्र व्यक्ति जिसकी आयु अर्हता तिथि 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई, 2025 या 01 अक्टूबर 2025 में से किसी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो, वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने हेतु प्रारूप-6 में दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम यदि किन्हीं कारण से निर्वाचक नामावली में दर्ज न हो तो वह भी प्रारूप 6 भरकर जमा कर सकते हैं। निर्वाचक नामावली में विद्यमान किसी प्रविष्टि के आक्षेप के लिए प्रारूप-7, किसी प्रविष्टि में संशोधन या उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्यत्र स्थान परिवर्तन हेतु प्रारूप-8 में अपना दावा अपने से सम्बन्धित बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते हैं। इस मौके पर अपने सम्बोधन में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी (स्वीप) डा. राम चंद्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, मुख्य नियंता प्रो. आरबी सिंह बघेल, बीएलओ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. चमन कौर ने किया।

Gda : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

यह भी पढें : साइबर पीड़ित को पुलिस का धनतेरस ‘तोहफा’

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular