Gda : मंत्री बन अधिकारियों को किया फोन, FIR दर्ज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में भारत सरकार का राज्य मंत्री बनकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने आज यहां बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के कौड़हा जगदीशपुर (मोहम्मदपुर) निवासी सतीश पुत्र संत राम ने अपने मोबाइल नम्बर 9621003912 से बनाए गए वाट्सएप पर प्रोफाइल पिक्चर के स्थान पर भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया की फोटो लगा रखी है। साथ ही इस नम्बर को ट्रूकालर में खोजने पर अंग्रेजी में ‘कीर्तिवर्धन सिंह मनकापुर गोंडा’ लिखा दिखाई पड़ता है क्योंकि उसने फर्जी तरीके से इस नम्बर पर मंत्री का ही नाम अंकित कर रखा है। इस नम्बर से वह शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन करके अपने को राज्य मंत्री बताकर उन पर अनुचित कार्यों के लिए दबाव डालता था। चूंकि उसके द्वारा किए जाने वाले फोन पर राज्य मंत्री की फोटो व नाम दिखाई पड़ता था। इसलिए कई बार अधिकारी झांसे में आ जाते थे और उसके द्वारा बताए गए काम को कर देते थे। शिकायत के अनुसार, उसने चकबंदी निदेशालय लखनऊ में बैठने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी को इसी मोबाइल नम्बर का उपयोग करते हुए फोन किया तथा सिफारिश करके विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण एवं नियुक्ति करवाया। आरोप है कि जिनके काम के लिए वह फोन करता था, उनसे वह अच्छी खासी रकम की वसूली करता था। इस प्रकार से एक जालसाज व्यक्ति द्वारा मंत्री की छवि को धूमिल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने पर मंत्री के प्रतिनिधि राजेश सिंह की तहरीर पर कटरा बाजार थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319 (2), 318 (4), 339, 356 व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 डी के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन करते हुए आरोपी के खिलाफ जल्द ही प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : मुश्किल में डाल देगा शिकायतों का सरसरी निपटारा

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!