Gda : भाषण प्रतियोगिता में अंजली ने किया टाप

संवाददाता

गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान अंजली सोनी को, द्वितीय स्थान उमरा मेराज को तथा तृतीय स्थान प्रतिष्ठा मिश्रा को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में डा. अमिता श्रीवास्तव एवं डा. आशु त्रिपाठी ने महती भूमिका निभाई। गाँधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने महात्मा गाँधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किये तथा ध्वजारोहण किया। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा. नीलम छाबडा ने गाँधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों को ग्रहण करने की सलाह दी। इसी क्रम में एनएसएस की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की। प्रतियोगिता कार्यक्रम अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डा. हरप्रीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. रश्मि द्विवेदी, गीता श्रीवास्तव, सुनीता मिश्रा, सुनीता पांडेय, कंचनलता पांडेय, किरन पांडेय, अनु उपाध्याय, डा. कुमकुम सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, सुवेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, मानवेंद्र श्रीवास्तव, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, अरविंद कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, वर्तिका श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, प्रीती श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, ननकू, रमेश, संतोष आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!