Sunday, January 18, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : भाजपा जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत

Gda : भाजपा जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत

संवाददाता

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का बुधवार को पार्टी कार्यालय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों व प्रबुद्ध वर्ग ने स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए राघवेंद्र ओझा पट्टू ने बताया कि स्वागत करने वाले संगठनों में प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला अधिवक्ता संघ एवं गायत्री परिवार के लोग शामिल रहे। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बसंत शुक्ला की अगुवाई में अनेक सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष को बुके देकर व फूलमालाओं से स्वागत किया। बसंत शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का निर्णय बहुत ही काबिले तारीफ है। इस मौके पर अवधेश त्रिपाठी, अमित पाठक, राजेंद्र सिंह, अवनीश धर द्विवेदी, दीपक शुक्ला, राजेंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : गुरुवार को गोंडा आएंगे CM, यह है कार्यक्रम

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular