Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : बिजली विभाग के SDO ने कराई FIR

Gda : बिजली विभाग के SDO ने कराई FIR

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी ने अवध केसरी सेना के प्रमुख नीरज ठाकुर और चार अन्य के खिलाफ कार्यालय में घुसकर अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने रविवार को बताया कि बड़गांव स्थित विद्युत वितरण उपखंड प्रथम के उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायण भारतीय की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, बीते 25 अक्टूबर को मध्यान्ह करीब 12 बजे वह (नरसिंह नारायण भारतीय) अपने कार्यालय में बैठकर शासकीय कार्य निपटा रहे थे। उसी समय नीरज ठाकुर अपने कुछ दोस्तों के साथ उनके चैम्बर में पहुंचे। उन्होंने कार्यालय में घुसकर अभद्रता किया तथा जान से मारने की धमकी दी। उनकी तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), 352, 131, 351(2), 132 और अनुसचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा को सौंपी गई है। उधर नीरज ठाकुर ने भी एसडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीओ ने उनके साथी अवनीश तिवारी से बिजली कनेक्शन जुड़वाने के नाम पर 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जब अवनीश ने पैसे देने से इंकार किया, तो एसडीओ ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें कार्यालय से भगा दिया। घटना की सूचना पाकर मैं अपने बीमार बेटे का उपचार कराकर घर छोड़ने के बाद मामले की जानकारी के लिए कार्यालय गया था। एसडीओ ने हमारी बात को नजरंदाज किया और फर्जी मुकदमा लिखाकर हमें परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढें : 16 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular