Gda : बिजली मीटर में विस्फोट, युवक की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाने में शनिवार की देर रात एक गोदाम में शाट सर्किट से बिजली के मीटर में विस्फोट हो जाने के कारण एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने आज यहां बताया कि इटियाथोक कस्बे के किराना व्यापारी रामजी गुप्ता ने एक मकान किराए पर ले रखा है, जिसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के कारण बंद रखी गई बिजली आपूर्ति बीती रात करीब 10.30 बजे जैसे ही बहाल हुई, अचानक गोदाम के विद्युत मीटर में विस्फोट गया। परिणाम स्वरूप उस समय गोदाम में मौजूद रामजी गुप्ता का पुत्र दुर्गेश (32) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन गंभीर अवस्था में दुर्गेश को लेकर गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बताकर लखनऊ भेज दिया गया। वहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। सीओ ने कहा कि रामजी गुप्ता ने विद्युत मीटर में विस्फोट होने से अपने पुत्र के गंभीर रूप से जख्मी होने तथा गोदाम में रखे सामान के जलकर नष्ट हो जाने की लिखित सूचना पुलिस को दी है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रकरण में नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि स्थानीय जनचर्चा के अनुसार, गोदाम में अवैध पटाखों का संग्रहण था, जिसमें विस्फोट के कारण यह घटना घटी है।

यह भी पढें : नौकरी के नाम पर 14 लाख की ठगी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!