Gda : बारिश के बीच खुद जांच करने पहुंच गईं DM
मौका मुआयना कर तत्काल बंद करवाया मिट्टी पटाई का कार्य
नगर पालिका को क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
संवाददाता
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को भारी बारिश के बीच रानी बाजार के बरियार पुरवा, ददुवा बाजार और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वह एक तालाब की अवैध पटाई की शिकायत पर स्वयं जांच करने मौके पर पहुंची थीं। उन्होंने पटाई कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद कराया। साथ ही, नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं। मकार्थीगंज, ददुआ बाजार और आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को बरियार पुरवा में तालाब की मिट्टी से अवैध पटाई के संबंध में शिकायत दी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अवैध पटाई के कारण जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे भारी बारिश के दौरान क्षेत्र में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई थी। डीएम ने नगर पालिका को यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में जल निकासी की समस्या को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी योजना तैयार की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कार्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में राहत की भावना उत्पन्न हुई। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढें : भारत के विदेश नीति पर क्या बोले राजा भैया?
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com