Gda : बस की टक्कर से PAC के जवान की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में आज सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से पीएसी के मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने आज यहां बताया कि गोरखपुर जिले के निवासी गोरख प्रसाद (50) 30वीं वाहिनी पीएसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे और आवासीय परिसर में ही रहते थे। वह गुरुवार की सुबह बाजार से कुछ खरीददारी करने के लिए मोटर साइकिल से निकले थे। पीएसी के गेट नम्बर एक से गोंडा-लखनऊ मुख्य मार्ग पर स्थित सड़क पर पहुंचते ही लखनऊ से बलरामपुर जा रही कैसरबाग डिपो की तेज रफ्तार बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया। परिणाम स्वरूप वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके गोंडा पहुंचते ही तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढें : मासूम की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!