Saturday, January 17, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : फुलवारी पब्लिक स्कूल में दीक्षांत समारोह मना

Gda : फुलवारी पब्लिक स्कूल में दीक्षांत समारोह मना

संवाददाता

गोंडा। फुलवारी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक दीक्षांत समारोह “AUरा 2025” का प्रथम दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्री-नर्सरी से यू.के.जी. के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने अभिभावकों को उनके विश्वास और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह और मालती सिंह, प्रबंधिका डॉ. नीता सिंह, अजय विक्रम सिंह एवं इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जेरेन जोसेफ ने बच्चों को संबोधित करते हुए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। इस दौरान हिंदुस्तान ओलंपियाड में विद्यालय के छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना की गई।

यह भी पढें : इस बार के नवरात्र में मां की पूजा के खास संयोग

राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रांतप शुक्ला, जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष कुमार तथा छठा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश कुमार सोनी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक नीता सिंह, समन्वयक सौम्या द्विवेदी, विद्यालय प्रभारी ज्योति चौरसिया, ऑफिस प्रभारी हर्षित सिंह, अकाउंटेंट राहुल पांडे सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में अध्यापक गण दिव्या सिंह, होनेग, सुषमा पांडे, शगुन, मोनिका श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, चांदनी दुबे, संगीता शुक्ला, नज़ारा नूर, शालिनी सिंह, निशी मिश्रा, सोनू शुक्ला, राजन सिंह, सूरज मिश्रा, अंजली ओझा, नागेंद्र सिंह, आलोक द्विवेदी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अनस महबूब, महेंद्र नाथ मिश्रा, लीन सॉन्ग कोइरेंग, अन्ना कमाई, नेहा सिंह, आनंद गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त विद्यालय के कर्मचारीगण पवन मिश्रा, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह, विनय पांडे, विनोद शुक्ला, वेद प्रकाश, देवता, राजकुमार, ननके, रामसजन यादव, संतोष त्रिपाठी, आयुष, चंदन, मनोज यादव, विकास सिंह, दूधनाथ, राजित राम यादव, सीता, आशा, रुचि, सुमन, शबाना के अथक प्रयासों से प्रथम दिवसीय कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

यह भी पढें : युवाओं को क्या नसीहत दे गईं राज्यपाल

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular