Gda : फुलवारी पब्लिक स्कूल का दीक्षांत समारोह सम्पन्न

संवाददाता

गोंडा। फुलवारी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन का आयोजन शुक्रवार को भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा एक से कक्षा 11 तक के छात्रों को उनके परीक्षा परिणामों के आधार पर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त कमलेश वाजपेई ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह एवं मालती सिंह, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीता सिंह, इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह और विपिन सिंह ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने अभिभावकों के सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति ने समारोह को एक आध्यात्मिक आयाम प्रदान किया।

यह भी पढें : आज फिर डोली म्यांमार की धरती, हजार मरे

विद्यालय के प्रधानाचार्य जेरेन जोसेफ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें कठिन परिश्रम और अनुशासन के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक नीता सिंह, समन्वयक सौम्या द्विवेदी, विद्यालय प्रभारी ज्योति चौरसिया, कार्यालय प्रभारी हर्षित सिंह, लेखाकार राहुल पांडे सहित समस्त शिक्षकगण दिव्या सिंह, होनेंग, सुषमा पांडे, शगुन, मोनिका श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, चांदनी दुबे, संगीता शुक्ल, नज़ारा नूर, शालिनी सिंह, निशी मिश्रा, सोनू शुक्ला, राजन सिंह, सूरज मिश्रा, अंजली ओझा, नागेंद्र सिंह, आलोक द्विवेदी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अनस महबूब, महेंद्र नाथ मिश्रा, लीन सॉन्ग कोइरेंग, अन्ना कमाई, नेहा सिंह, आनंद गुप्ताकृका विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त, विद्यालय के कर्मचारीगण पवन मिश्रा, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह, विनय पांडे, विनोद शुक्ला, वेद प्रकाश, देवता, राजकुमार, ननके, रामसजन यादव, संतोष त्रिपाठी, आयुष, चंदन, मनोज यादव, विकास सिंह, दूधनाथ, राजित राम यादव, सीता, आशा, रुचि, सुमन, शबानाकृके अथक प्रयासों से यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढें : इनके सिर फूटा CRS की हार का ठीकरा!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!