Gda : फांसी के फंदे पर लटक गई युवती
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में रविवार की देर शाम एक युवती ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परसपुर के थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मरचौर (मोती लाल पुरवा) निवासी राम प्रकाश ने कल सूचना दिया कि उनकी बेटी सुनीता (20) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। राम प्रकाश ने बताया कि घटना के समय वह मजदूरी करने गए थे, जबकि उनकी पत्नी सीता किसी काम से लखनऊ गई थीं। छोटी बेटी शिवानी जानवरों के लिए चारा काटने खेत में गई थी। उन्होंने बताया कि आगामी नौ दिसम्बर 2024 को बेटी की शादी तय थी। पांच माह पूर्व गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है।
यह भी पढें : नायडू ने क्यों कहा ज्यादा बच्चे पैदा करें लोग?
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com