Gda : प्रो. मंशाराम ने अध्यक्ष पद पर की दावेदारी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज महाविद्यालय शिक्षक संघ के आम सभा की बैठक में संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. मंशा राम वर्मा को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के निर्वाचन में सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के शीघ्र होने वाले अधिवेशन/चुनाव में अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी प्रो. मंशाराम वर्मा को महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई परिवार की ओर से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने, शिक्षक कल्याण कोष एवं 20 सितंबर 2024 को महाविद्यालय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का रहा। प्रो. मंशा राम वर्मा ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र, मंत्री डॉ. मनीष शर्मा, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रो. राम समुझ सिंह, प्रो. शिव शरण शुक्ल, प्रो. राजीव कुमार अग्रवाल, प्रो. जितेंद्र बहादुर पाल, प्रो. अमन चन्द्रा, डॉ. रंजन शर्मा, प्रो. अभय श्रीवास्तव प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षक साथियों से आशीर्वाद लिया। आमसभा की बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा आम सभा के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग, मत, समर्थन एवं अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त हेतु आशीर्वाद दिया। प्रो. वर्मा ने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं आम सभा के सम्मानित सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यदि मुझे इस पद पर कार्य करने का अवसर मिलता है, तो मैं पूरी निष्ठा से यह प्रयत्न करूंगा कि आपको कभी निराश ना होना पड़े और आपकी गरिमा सदैव सुरक्षित रहे। शिक्षक संघ की आम सभा की बैठक में प्रो. शशिबाला, डॉ. नीरज यादव, डा. रेखा शर्मा, डॉ. चमन कौर, डॉ. पल्लवी, डॉ. वंदना भारतीय, डॉ. पूजा यादव, डॉ. बीएन पाल, डॉ. अवधेश वर्मा, डॉ. परवेज़ खान, डॉ. शिशिर त्रिपाठी, डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. पवन सिंह, डॉ. ओम प्रकाश यादव, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ अभीक सिंह, डॉ. मनीष मोदनवाल, डॉ. विवेक प्रताप सिंह, डॉ. रवि प्रकाश ओझा, डॉ. अच्युत शुक्ल, डॉ. पुनीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : 40 किलो भार उठाती है 17 किलो की बालिका
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com