Gda : पेड़ से टकराई बोलेरो, चार की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीती रात एक अनियंत्रित बोलेरों के पेड़ से टकरा जाने के कारण चार युवकां की मौत हो गयी। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। जिले के इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पाण्डेय ने आज यहां बताया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खरगूपुर-इटियाथोक मार्ग पर बेंदुली गांव के पास स्थित ‘डेंजर जोन‘ में बीती रात करीब 12 बजे खरगूपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो संख्या यूपी 32 पीके-6284 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। परिणाम स्वरूप वाहन में सवार सभी चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तेज रफ्तार के कारण बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल मेडिकल कालेज भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, मृतकों की पहचान अभिषेक साहू (23) निवासी ठडक्की पट्टी, धर्म सिंह (22) निवासी कंसापुर, राम बच्चन पाण्डेय (25) निवासी तिवारी बाजार व दीपू निवासी (23) कचनापुर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चारों युवक आपस में दोस्त थे और वे एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोलेरो से रिश्तेदारी में जा रहे थे। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि इससे पूर्व भी इस स्थान पर हुए हादसों में कई मौतें हो चुकी हैं। अप्रैल 2024 में इसी स्थान पर हुए एक हादसे में एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत के बाद डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर इस स्थान को ‘दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र’ घोषित करते हुए यहां सड़क पर गति अवरोधक बनवाकर पूरे क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ संकेतक लगवाए गए हैं।

यह भी पढें :  बस की टक्कर से PAC के जवान की मौत

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!