Gda : पुलिस ने गिरफ्तार किया बांग्लादेशी चोर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिला पुलिस ने रविवार को चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए बांग्लादेश निवासी एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 हजार रुपये नकद बरामद किया। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आवास विकास कालोनी निवासी गुरु प्रसाद तिवारी ने स्थानीय थाने पर अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी किए जाने का अभियोग दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक विपुल कुमार ने रविवार को साक्ष्य संकलन करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त डालिम पुत्र तजम्मुल निवासी ग्राम गमस्तापुर साहिब जिला चपाई नवाबगंज बांग्लादेश (फर्जी आधार कार्ड पता ग्राम स्वरूपादाह पोस्ट हाकिमपुर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल) को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए माल को बेंचने से प्राप्त 20 हजार रुपए नकद बरामद किया।
एसपी के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अभियुक्त बांग्लादेश का रहने वाला है। वह बीते 06 नवम्बर 2024 को बांग्लादेश से अवैध तरीके से घुसपैठ करके भारत में आ गया था। शुरुआत के पांच दिन तक वह हाबड़ा रेलवे स्टेशन पर रुका था। इसके बाद ट्रेन पकड़कर कानपुर आ गया और वहां काम खोजने लगा। वहां काम न मिलने पर वह 25 नवम्बर को गोंडा आ गया। रेलवे स्टेशन से उतरकर वह आवास विकास कालोनी आ गया और काम की तलाश के दौरान प्रेरणा पार्क के पास एक मकान में ताला बंद देखा। उसी रात उसने रात्रि में ताला तोड़कर मकान से जेवरात की चोरी किया तथा माल को नेपाल में ले जाकर बेंच दिया। वह प्राप्त पैसे को लेकर पुनः गोंडा आ गया तथा एक बार फिर चोरी करने के फिराक में था। इस बीच पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता व विदेशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।
यह भी पढें : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com