Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : पुराने सरयू पुल पर आवागमन पूर्णतः बंद

Gda : पुराने सरयू पुल पर आवागमन पूर्णतः बंद

एसपी ने सीमावर्ती इलाकों का भ्रमण कर जांची सुरक्षा तैयारियां

आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट व शेयर करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में गुरुवार को आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज गोंडा-अयोध्या सीमा पर पहुंचकर सुरक्षा प्रबंध एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर आम नागरिकों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वार्ता की।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर (एचएचएमडी) के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं एवं वाहनों की जगह-जगह जांच करायी जा रही है। गोण्डा-अयोध्या सीमा व सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी कर अराजक तत्वों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरां (तीसरी आखं) से सीमावर्ती क्षेत्रों के भवनों व संदिग्ध स्थानों पर निगरानी की जा रही है। साथ ही नवाबंगज पुलिस द्वारा गोंडा-अयोध्या बार्डर, कटरा रेलवे स्टेशन, सरयू सीमावर्ती क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गाँवों में भ्रमण के दौरान लोगों से वार्ता कर किसी भी नए व्यक्ति के गांव में आने पर इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने तथा बिना पुलिस सत्यापन के उन्हें प्रवास पर नहीं रखने के लिए निर्देशित किया ज रहा है। सीमा के आसपास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघनता से जांच व रूट डायवर्जन कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है। पुराने सरयू पूल पर आवागमन पूर्णतः बन्द कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने सभी से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द्र खराब करने वाले वीडियो पोस्ट व शेयर करने से बचें। सोशल मीडिया मानीटरिंग सेंटर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो को पोस्ट व शेयर करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Gda : पुराने सरयू पुल पर आवागमन पूर्णतः बंद

यह भी पढें : साइबर पीड़ित को पुलिस का धनतेरस ‘तोहफा’

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular