Gda : पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हत्या

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के परसपुर थाने में शुक्रवार को दोपहर बाद पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने आज यहां बताया कि जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के राजा टोला पश्चिम गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह (45) का गांव के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। इसी को लेकर उनके प्रतिद्वंदी शुक्रवार को दोपहर बाद उनके घर में घुस आए और धारदार हथियार से उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। परिजन उन्हें लेकर तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कालेज भेज दिया गया। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढें :  तीन हत्यारों को आजीवन कारावास

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!