Gda : पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों का हल्ला बोल
एक मई को किया दिल्ली कूच का ऐलान
संवाददाता
गोंडा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को अटेवा संगठन के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अमर यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि एक अप्रैल 2005 को सरकार ने हमारी पेंशन बंद कर दी थी, इसलिए इस दिन को हम काला दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने बताया कि अटेवा ने पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर एक साथ प्रदर्शन किया है। विशिष्ट बीटीसी के सतीश पाण्डेय और सफाई कर्मचारी संघ के राघवेन्द्र तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनपीएस और यूपीएस के नाम पर सिर्फ गुमराह किया जा रहा है, जबकि शिक्षक और कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं। संगठन प्रभारी गौरव पाण्डेय और मृतक आश्रित शिक्षक संघ के उमेश मिश्र ने साफ कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढें : दूषित आटे का कहर, सैकड़ों बीमार, शहर में रोकी गई बिक्री
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सालिक राम त्रिपाठी और महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष नीतू जायसवाल ने ऐलान किया कि एक मई को शिक्षक और कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाएंगे। इस प्रदर्शन में विशिष्ट बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, शिवकुमार, अमीर अहमद, शिवराम शुक्ला, कुमारी सुंदरम, वीरांगना श्रीवास्तव, जगन्नाथ चौरसिया, शिव पूजन कनौजिया, विनोद यादव, दिलीप कुमार, विशाल वर्मा, शौनक शुक्ला, रामकरन यादव, अजीत कुमार, पुनीत कुमार, प्रबल कुमार, विष्णु कुमार, राम प्रकाश मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, अब्दुल खालिक समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढें : ‘एक तिथि, एक त्योहार’ 2026 से UP में पंचांग क्रांति
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com