Gda : पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सपा नेता

अखिलेश यादव की तरफ से दिलाया न्याय का भरोसा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय सचिव राम आसरे विश्वकर्मा की अगुवाई में गुरुवार को जिले के नवाबगंज थानान्तर्गत ग्राम खंडौवा में राम कुमार विश्वकर्मा के पुत्र अमर प्रताप की हत्या की जांच करने पहुंचा। यह जानकारी देते हुए सपा के युवा नेता सूरज सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अमर प्रताप विश्वकर्मा के माता पिता और परिजनों से घटना के बारे जानकारी ली। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलायेगी तथा हत्या कांड के दोषी को सजा दिलाएंगे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में विश्वकर्मा ने कहा कि अमर प्रताप विश्वकर्मा को नौ जून को एक साज़िश के तहत फोन करके अयोध्या में बुलाया गया और दूसरे दिन हत्या करके उसकी लाश को रेलवे ट्रैक के किनारे डाल दिया गया। परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की हत्या की गयी है। हत्या की रिपोर्ट अयोध्या कोतवाली में दर्ज होने के बाद भी पुलिस न तो जांच आगे बढ़ा रही है और न ही हत्यारों की गिरफ्तारी की गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस हत्यारों को बचा रही है। विश्वकर्मा ने कहा कि घटना की सम्पूर्ण रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित की जायेगी। उनके निर्णय के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। प्रतिनिधि मंडल में सपा के पूर्व मंत्री पवन कुमार पाण्डेय, जिलाध्यक्ष अयोध्या पारस नाथ यादव, जिलाध्यक्ष गोंडा अरशद हुसैन, कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा व बहराइच लोकसभा के प्रत्याशी रमेश गौतम उपस्थित थे।

यह भी पढें : संगठित अपराधियों पर कसेगी नकेल

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!