Gda : पार्टी कहेगी तो हरियाणा में करूंगा चुनाव प्रचार

मेरे खिलाफ किए गए साजिश का हुआ पर्दाफाश-बृजभूषण सिंह

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट और ओलंपियन बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोग राजनीति को हवा समझते हैं। सोच रहे हैं कि हरियाणा से विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे। हरियाणा में किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ जाएं, भाजपा का एक छोटा सा प्रत्याशी इनको चुनाव हरा देगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्देश मिला तो मैं भी हरियाणा विधानसभा के चुनाव में प्रचार करने जाऊंगा।
जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर बिश्नोहरपुर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि यदि भाजपा आलाकमान मुझे हरियाणा विधानसभा के चुनाव में प्रचार करने के लिए निर्देशित करेगा, तो मैं जरूर जाऊंगा। मेरा दावा है कि इनके समाज के लोगों का मुझे सर्वाधिक सहयोग मिलेगा। मैं उनके सामने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हूं। लोकसभा चुनाव के दौरान ही हरियाणा के लोग कह रहे थे कि आप आकर यहां से चुनाव लड़िए, हम आपको जिता देंगे, किंतु उस समय मैंने उन लोगों को मना कर दिया था। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इन पहलवानों ने कुश्ती के बल पर पूरे देश में अपना नाम रोशन किया था। अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद इनका नाम समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलवानों को न्याय दिलाने के नाम पर कांग्रेस के कई नेता धरने में शामिल हुए। उन्होंने एक के बाद एक कई पहलवानों को अपना मोहरा बना लिया। इस देश की कुश्ती का सत्यानाश भी पहलवानों के साथ मिलकर कांग्रेस ने ही किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में देश में कुश्ती का कोई नामलेवा नहीं था। भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के बाद मेरे प्रयासों से लोग भारत में कुश्ती को जानने लगे और पहलवानों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीते गए। उन्होंने कहा कि इनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद देश का कोई भी पहलवान किसी भी मामले को लेकर इनके पक्ष में नहीं खड़ा होगा।

मुझे अदालत पर भरोसा, न्याय मिलेगा

कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जब यह पहलवान दिल्ली में मेरे खिलाफ धरने पर बैठे थे, उस समय नंदिनी नगर (गोंडा) में जूनियर और सीनियर पहलवानों की कुश्ती आयोजित की गई थी। लेकिन इन लोगों ने आंदोलन करके उस प्रतियोगिता को भी रद्द करवा दिया। इसका परिणाम हुआ कि जूनियर और सीनियर खिलाड़ी अपने उम्र में कुश्ती नहीं लड़ पाए। यह गैंग मिलकर करीब डेढ़ वर्ष तक जूनियर और सीनियर पहलवानों का भविष्य बर्बाद करता रहा। अब उनके सामने दूसरे भार वर्ग में कुश्ती लड़ने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। अगर यह पहलवानों के न्याय के लिए ही बैठे थे, तो प्रतियोगिता को रद्द न कराते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सामने से मेरा विरोध नहीं कर पाई तो कुछ पहलवानों को मोहरा बनाकर मेरी राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया, किंतु वह इसमें भी सफल नहीं हो सकी। मैं सांसद रहते लोगों के बीच जितना सक्रिय रहता था, अब उससे ज्यादा सक्रिय रहा रहा हूं। मैं फर्जी आरोपों का दो साल से झेल रहा हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि अदालत से मुझे न्याय मिलेगा, क्योंकि यह मामला बिल्कुल झूठा है।

कांग्रेस प्रायोजित था महिला पहलवानों का आंदोलन

इससे पूर्व गुरुवार को जिले के डुमरियाडीह स्थित एक निजी विद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा था कि मेरे खिलाफ जब महिला पहलवानों ने आरोप लगाए थे, मैंने तभी बोल दिया था कि यह कांग्रेस की साजिश है। हरियाणा के बड़े नेता दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। मैने जो बात पहले दिन कही थी, आज भी उसी पर कायम हूं और आज वही बात पूरा देश कह रहा है। अब मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण पर ज्यादा नहीं बोलूंगा, अन्यथा यह बात तुरंत हरियाणा पहुंच जाएगी। इस समय पूरा देश इंतजार कर रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह इस मुद्दे पर कुछ बोलें।

1996 में भी हुआ था कांग्रेस की साजिश का शिकार

बृजभूषण सिंह ने कहा कि 1996 में भी मेरे साथ षड़यंत्र हुआ था। उस समय मेरी पत्नी केतकी सिंह सांसद बनी थीं। मैं उन दिनों एक साजिश के तहत तिहाड़ जेल में था। इसके बाद 2023 में भी मेरे साथ षड़यंत्र हुआ। तब मेरे स्थान पर छोटे बेटे करण भूषण सिंह सांसद बन गए। इस घटना से पहले मेरे साथ कोई सेल्फी नहीं लेता था। अब इस घटना के बाद हीरो भी सेल्फी लेते हैं, हीरोइन भी सेल्फी लेती हैं। साधु संत भी सेल्फी ले रहे हैं। आज तक ऐसी कोई यात्रा नहीं हुई, जब मेरे साथ किसी ने कोई सेल्फी न ली हो। अगर बदनाम हुए तो नाम भी होगा। इन दिनों सेल्फी का दौर चल रहा है। उद्बोधन के दौरान बृज भूषण सिंह मंच पर भावुक हो गए। बताते चलें कि विनेश फोगाट और ओलंपियन बजरंग पुनिया ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। समझा जाता है कि हरियाणा विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी।

ज्योतिषी की भांति सत्य हुई नेता जी की भविष्यवाणी

मंच संचालन करते हुए गोंडा-बलरामपुर से विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने कहा था कि जैसे किसी ज्योतिषी की भविष्यवाणी सच होती है, ठीक उसी प्रकार से बृजभूषण शरण सिंह की कही गई बात अब सच हो रही है। कांग्रेस की साजिश अब सबके सामने आ रही है। मंजू सिंह ने कहा कि धरने पर बैठने वाले इस आंदोलन के जनक की मंशा उजागर होने लगी है। समाज की निगाह में तब भी बृजभूषण शरण सिंह बेदाग थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे। आरोप लगाने वाले पहलवान कांग्रेस से टिकट के लिए दरवाजे दरवाजे भटक रहे हैं। इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह मंच पर बैठ-बैठे भावुक हो गए।

यह भी पढें : स्वाती को मिला ‘सावन सुंदरी’ का खिताब

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!