Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : पांच दिन से लापता तीनों युवतियां मिलीं

Gda : पांच दिन से लापता तीनों युवतियां मिलीं

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के मोतीगंज थाने की पुलिस ने पांच दिन पूर्व एक साथ गायब हुई तीन युवतियों को आज स्थानीय रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। यह जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 अक्टूबर को पूर्वान्ह थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन युवतियां घर से दवा लेने के लिए निकली थीं, परंतु वे शाम तक वापस घर नहीं आईं। हर संभावित ठिकाने पर उनकी तलाश करने के उपरांत पता न चलने पर एक महिला की तरफ से अज्ञात के विरुद्ध शादी के लिए युवतियां को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बंध में अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचक ने तीनों युवतियों को साक्ष्य संकलन के आधार पर रेलवे स्टेशन गोंडा से सकुशल बरामद कर लिया। इस सम्बंध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सीओ के अनुसार, पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि एक लड़की की बहन व जीजा लुधियाना में रहते हैं। उन्होंने उनसे मिलने के लिए लुधियाना जाने की योजना तैयार किया तथा अपने परिजनां को दवा लाने के लिए बाजार जाने की बात कहकर निकलीं और ट्रेन पर सवार होकर लुधियाना चली गई थीं। बरामद कर्ता टीम में उपनिरीक्षक द्वय वीरेंद्र शुक्ला व अखिलेश यादव तथा आरक्षी रमेश यादव व महेश कुमार शामिल रहे।

यह भी पढें : पुराने सरयू पुल पर आवागमन पूर्णतः बंद

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular