Gda : पत्नी व बच्चों के हत्यारे को उम्र कैद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले की एक अदालत ने पत्नी व दो मासूम बच्चों की हत्या करने के आरोपी युवक को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद तथा 27 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने मुकदमे में आरोपी बनाई गई मृतका की सास समेत तीन महिलाओं को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अभिनव चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व जिले के छपिया थाना क्षेत्र के वीरपुर भटपुरवा निवासी शहनाज बेगम (26) तथा उसके दो मासूमों फरीद (04) व साबरीन (03) की हत्या कर शव गांव के बगल स्थित तालाब में फेंक दिया गया था। प्रकरण में बलरामपुर जिले के सादुल्ला नगर निवासी मृतका के पिता मुअज्जम अली ने पति इलियास (30), सास जैतुन्निशां व गांव की ही दो अन्य महिलाओं के खिलाफ स्थानीय थाने पर हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था। आरोप था कि इलियास का आरोपी महिलाओं से अवैध संबंध था। इसलिए वह अपनी पत्नी शहनाज बेगम को मारता पीटता था। परिवार के लोग उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे। 21 जनवरी 2018 को उसने अपनी मां जैतुन्निशां व दो अन्य महिलाओं के सहयोग से पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या कर दी तथा शव पास के तालाब में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि प्रकरण पत्नी व दो मासूमों की नृशंस हत्या से जुड़ा होने के कारण उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की विवेचना तत्कालीन क्षेत्राधिकारी मनकापुर शंकर प्रसाद ने की। उन्होंने सभी चार आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र प्रेषित किया। सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी नवीन) नम्रता अग्रवाल ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए बचाव व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं और गवाहों को सुनकर पति इलियास को हत्या का दोषी मानते हुए उम्र कैद तथा 27 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई, जबकि उसकी मां जैतुन्निशां व दोनों आरोपी महिलाओं को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। अपने फैसले में अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष तीनों महिलाओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सिद्ध करने में नाकाम रहा है। इसलिए उन्हें आरोपों से बरी किया जाता है। प्रभारी मानीटरिंग सेल श्रीधर पाठक ने बताया कि दोषी को सजा दिलाने में थाने के पैरोकार भोलानाथ ने विशेष भूमिका निभाई।

यह भी पढें : इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा टिकरी व अरगा पार्वती

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!