Gda : नौकरी के नाम पर 14 लाख की ठगी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कोतवाली नगर में सरकारी नौकरी के नाम पर एक मदरसे के प्रबंधक द्वारा लाखों रुपए की ठगी करने तथा कुछ दिन के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत के अनुसार, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के उम्मेद जोत निवासी मोहम्मद साहिल खान की तरफ से दर्ज कराए गए अभियोग में कहा गया है कि अयाज मुस्तफा खान शासन से अनुदानित मदरसा अल जामे तुल गौसिया अरबी कॉलेज उतरौला जनपद बलरामपुर का प्रबंधक है। साहिल का एक भाई भी मदरसे में ही सहायक अध्यापक है। इसी जान-पहचान के कारण घर आते-जाते अयाज मुस्तफा खान ने उसे अपने मदरसे में नौकरी देने को कहा और इसके बदले में 15 लाख रुपए की मांग की। वर्ष 2021 में भर्ती सम्बंधी विज्ञापन प्रकाशित होने के पर साहिल ने आवेदन किया। साक्षात्कार के बाद 31 जुलाई 2021 को उसे नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया। इसके लिए कई बार में उसे कुल 14 लाख 36 हजार रुपए भुगतान करने पड़े। इस रकम का इंतजाम करने के लिए उसके पिता को अपनी जमीन भी बेचनी पड़ी। नौकरी मिलने के बाद अयाज ने कुछ और पैसों की मांग की। उसे पूरा न कर पाने पर साहिल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। सक्षम अधिकारियों के हस्तक्षेप पर उसकी सेवा तो बहाल कर दी गई, किंतु उसे परेशान किया जाना जारी रहा। 10 मई 2022 को उसे दोबारा बर्खास्त कर दिया गया। इस बर्खास्तगी के खिलाफ साहिल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस पर अयाज और उसके सहयोगियों ने साहिल को याचिका वापस लेने की शर्त पर सेवा बहाली अथवा रिश्वत में ली गई धनराशि लौटा देने का आश्वासन दिया। इस पर साहिल ने याचिका वापस ले लिया, किंतु इसके बाद अयाज मुस्तफा अपने वादे से मुकर गया। उसने न सेवा में बहाल किया और न पैसा लौटाया। साहिल का कहना है कि आरिफ खान निवासी गंगापुर, मोहम्मद सलीम निवासी भण्डहा और फहीमुर्रहमान उर्फ मंटू काजी निवासी राजेंद्र नगर गोंडा आदि इस ठगी एवं धोखाधड़ी की घटना से भलीभांति भिज्ञ हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि प्रकरण में प्रबंधक के खिलाफ भादवि की धारा 406 व 420 के तहत अभियोग दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक मनीष कुमार को सौंपी गई है।

यह भी पढें : राजा भैया के प्रयास से ’शंकर’ हुआ जंजीर मुक्त

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!