Gda : नदी में बहे चाचा-भतीजे का शव बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में बाढ़ से उफनाई बिसुही नदी में मोटर साइकिल समेत बह जाने वाले चाचा-भतीजे के शव गुरुवार को घटना स्थल से करीब चार किमी. दूर बरामद कर लिया गया। तलाशी अभियान के दौरान मोटर साइकिल कल ही बरामद कर ली गई थी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खोंड़ारे के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने आज यहां बताया कि बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के पनन कुंइयां निवासी दिनेश कुमार गौतम (35) अपने भतीजे सूरजभान (13) के साथ मंगलवार की देर शाम मोटर साइकिल से थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर निवासी अपने मामा मंगल प्रसाद की बेटी की शादी में जा रहे थे। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवा घाट पुल पर बिसुही नदी को पार करते समय वह सड़क पर तेज पानी के बहाव की चपेट में आकर मोटर साइकिल समेत बह गए। शादी कार्यक्रम में न पहुंचने पर परिजनों ने जब उनका हालचाल के लिए उनसे सम्पर्क करने की कोशिश किया, तो मोबाइल नंबर बंद मिला। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके लापता होने की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने छानबीन करके अमवा घाट पुल से थोड़ी दूर नदी से उनकी मोटर साइकिल बरामद कर ली थी। इसके बाद दोनों के नदी में बह जाने की संभावना के दृष्टिगत स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ के जवानों के सहयोग से बुधवार को दिन भर तलाशी अभियान चलाया, किंतु उनका पता नहीं चल सका। रात में तलाशी अभियान बंद रहा। आज सुबह दुबारा शुरू किए गए तलाशी अभियान में दिनेश का शव घटना स्थल से करीब दो किमी. दूर मठिया गांव के पास तथा सूरजभान का शव करीब चार किमी. दूर अगया घाट के पास नदी से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मनकापुर के एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से ही दोनों परिवारों में मातम पसरा है।

यह भी पढें : नाराज DM ने रोका सभी ADOP के वेतन

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!