Gda : देश विरोधी नारे लगने पर एफआईआर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान सोमवार को देश विरोधी नारा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुवार को अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने आज यहां बताया कि जिले के परसपुर कस्बे में बीते 16 सितंबर की शाम को बारावफात का जुलूस निकाला गया था। इस बीच जुलूस में शामिल कुछ उत्साही युवकों ने देश विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को इस नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद परसपुर थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 192(2) और 302 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया। एएसपी के अनुसार, बीट के उपनिरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया कि जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के युवकों ने देश विरोधी नारेबाजी किया तथा शांति व्यवस्था को भंग करने व हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। उनके इस कृत्य से दूसरे समुदाय के लोगां में काफी आक्रोश है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की भड़काऊ गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है। एएसपी ने कहा कि पुलिस वीडियो के आधार पर नारेबाजी करने वाले युवकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढें : 39 गांवों की 72 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com