Gda : दिल्ली से आ रही बस पलटी, छह जख्मी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुधवार को दिल्ली से गोंडा आ रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। परिणाम स्वरूप आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए गोंडा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि श्री राम ट्रेवल्स न्यू अशोक नगर दिल्ली के पते पर पंजीकृत एक डबल डेकर बस बुधवार को पूर्वान्ह गोंडा-लखनऊ मार्ग पर कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा-शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। परिणाम स्वरूप छह यात्री जख्मी हो गए। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजवाया। उन्होंने कहा कि डबल लेकर बस के पलट जाने की सूचना मिलते ही तत्काल जिलाधिकारी नेहा शर्मा भी मौके पर पहुंचीं और घटना स्थल का निरीक्षण कर जख्मी यात्रियों के समुचित उपचार का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बस में सवार यात्रियों को अन्य माध्यम से उनके गंतव्य तक जाने की व्यवस्था कर दी गई है। एआरटीओ के अनुसार, ‘बस में सवार यात्रियों से पूछताछ में प्रथम दृष्टया पता चला कि घटना के समय रास्ते में उतरने वाले किसी यात्री और बस चालक में कहासुनी हो रही थी। इसी बीच चालक नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जाकर पलट गई।’ उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग पास में होने के कारण बस की रफ्तार अत्यधिक कम थी। इसलिए किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।

यह भी पढें : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!