Gda : तीन तलाक के मामले में 16 के खिलाफ FIR

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में दो मुस्लिम महिलाओं को उनके पतियों द्वारा तीन तलाक दिए जाने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को ‘पीटीआई.भाषा’ को बताया कि जिले के कटरा बाजार थाने में हिना बानो (22) पुत्री इंसान अली ने निवासी मौजा खानपुर (रुस्तम नगर) ने अपने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार, नवम्बर 2021 में उसकी शादी लैस मोहम्मद पुत्र साबित अली निवासी (नटपुरवा) बिरहमतपुर थाना वजीरगंज के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज मिलने के बावजूद ससुराली जन जेठ करम अली, मौजम अली, रहमत अली, कैश मोहम्मद, तैश मोहम्मद, सास श्रीमती रजबा, जेठानी हदीसुन व भतीजी कुलसुम बुलेट मोटर साइकिल, फ्रिज, एसी आदि की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पति के दुबई चले जाने के कुछ दिन बाद बाद उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया। दुबई से लौटने के बाद लैस मोहम्मद अक्टूबर 2023 में अपनी ससुराल पहुंचे तथा मेहर व इद्दत का खर्चा देकर आपसी रजामंदी से तलाक का प्रस्ताव रखा। लड़की व उसके पिता द्वारा यह प्रस्ताव ठुकराए जाने पर कैस मोहम्मद ने मौके पर तीन तलाक दे दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर स्थानीय थाने पर पति लैस मोहम्मद समेत नौ ससुराली जनों के खिलाफ भादवि की धारा 498, 323, 504, 506, दहेज प्रतिशेध अधिनियम की धारा 3/4 व मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा 3/4 के तहत शुक्रवार को अभियोग दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक सुभाष यादव को सौंपी गई है।
एसपी ने बताया कि तीन तलाक का दूसरा मुकदमा थाना कोतवाली नगर में सोबी (24) निवासी मन्नीपुर खोरहंसा थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। आरोप के अनुसार, सोबी का निकाह वर्ष 2021 में दिलनवाज पुत्र मकबूल खां निवासी मोहल्ला बड़गांव जिला गोंडा के साथ हुआ था। ससुराल पहुंचने के बाद से ही पति दिलनवाज, सास सरवरी, ननद पम्मी व चुन्नी, ननदोई नब्बन व शानू तथा शकीला पुत्री रब्बू निवासी गण मोहल्ला बडगांव दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। बीते 27 अगस्त 2024 को दिन में करीब दो बजे दिलनवाज ने मोबाइल पर फोन करके जानमाल की धमकी देते हुए तीन तलाक दे दिया। एसपी ने कहा कि सोबी की तहरीर पर स्थानीय थाने पर रविवार को सुसंगत धाराओं में सात आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर विवेचना अर्पिता यादव को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में साक्ष्य संकलन करके समुचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!