Gda : डेथ सर्टिफिकेट न बनने की जांच करेंगी CDO
फर्जी बैनामा की शिकायत पर मुख्य राजस्व अधिकारी को मिला जांच का आदेश
आयुक्त ने डीआइजी के साथ सदर तहसील में पहुंचकर सुनी जनसमस्याएं
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने शनिवार को डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुना तथा अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 92 मामले आए, जिसमें चार का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। मण्डलायुक्त में कई फरियादियों की समस्याओं को स्वयं सुना एवं सम्बन्धित अधिकारी को बुलाकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। झंझरी ब्लाक के पवन कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी माता की मृत्यु विगत 6 मई 2024 को हुई थी। विकास खंड कार्यालय में कई बार आवेदन पत्र देने के बाद भी आज तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया। इस पर आयुक्त ने सीडीओ को प्रकरण की जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा आवेदक को मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
धाना धानेपुर निवासी रजकला ने बताया कि विपक्षी गणों द्वारा उनके अर्ध विक्षिप्त लड़के को झाड़-फूक के बहाने बुलाकर उसके संपूर्ण अंश का फर्जी बैनामा करा लिया गया है। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस पर आयुक्त ने मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इटियाथोक की निवासी रीना ने आवास दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि आवास न होने के कारण वह फूस के छप्पर में रहकर गुजर बसर कर रही है। आयुक्त ने सीडीओ को पात्रता की जांच कर आवास दिलाने के आदेश दिए। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जहां आवश्यक हो टीम बनाकर जांच की जाए। उन्होंने समय सीमा को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत पत्र व आवेदन पत्रों का समय सीमा के अंतर्गत ही निस्तारण किया जाए। ऐसा न करने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, सीओ सिटी सौरभ वर्मा, सीओ सदर शिल्पा वर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढें : अवैध सम्बंधों के शक में एक और हत्या
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com