Gda : जिले में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस
संवाददाता
गोंडा। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। एससीपीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से फार्मासिस्ट की उपयोगिता को दर्शाया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ तारकेश्वर प्रसाद शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं एवं अतिथियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डॉ. ओएन पांडेय, अध्यक्ष श्रीमती अल्का पांडेय, निदेशक अजिताभ दुबे, प्रशासक धीरज कुमार दुबे, एससीपीएम ग्रुप के समस्त प्राचार्य, प्राचार्या, मेनका दुबे आदि उपस्थित रहे।
इस बीच अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि ओम सिंह के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में फल वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमओ, सीएमएस, डॉक्टर्स व फार्मासिस्ट शामिल रहे। सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम “फार्मासिस्ट : वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओ की पूर्ति“ है। इस संबंध में सरकार को उप केंद्रों पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति करके दवा लिखने का अधिकार देना चाहिए। कार्यक्रम में समस्त फार्मासिस्टां ने मरीजों की सेवा का संकल्प लिया। राम कृपाल साहू ने कहा कि मरीजों की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं। मनोज तिवारी ने बताया कि संगठन हर वर्ष कार्यक्रम करता है। यह दिवस विश्व के हर कोने-कोने में स्वास्थ्य को सुधारने में फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने और उनके सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में डॉक्टर वीके गुप्ता, डा. रमेश पांडेय, डा. आरएस गुप्ता, फार्मासिस्ट बीडी सोनी, रोहित मिश्र, सुधांशु मिश्रा, अंकुल तिवारी, शिव कुमार मौर्य, मुकेश निषाद, मनोज सैनी, दूधनाथ आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : आंतरिक टीम ने पूरी की जांच, नर्स दोषी
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com