Gda : जानलेवा हमले के नौ आरोपियों को सजा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले की एक अदालत ने मंगलवार को करीब 12 वर्ष पुराने जानलेवा हमला के मामले में नौ आरोपियों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्षों का सश्रम कारावास तथा 21-21 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान एक अभियुक्त की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य किशोर होने के कारण उसकी पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विचाराधीन है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता घनश्याम पाण्डेय ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के हरनाटायर (मुरावन पुरवा) निवासी राम उदार ने 29 अगस्त 2012 को स्थानीय थाने पर 11 अभियुक्तों के खिलाफ जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर कट्टे की फायरिंग व बम फेंककर जान से मार डालने की नीयत से हमला किए जाने का मुकदमा भादवि की धारा 307, 432, 323, 504, 506, 427 तथा सेवेन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंड एक्ट के तहत दर्ज कराया था। हमले में परिवार के कई लोग जख्मी हुए थे। विवेचक ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। सत्र परीक्षण के दौरान विचारण न्यायालय ने एक आरोपी शिवराम उर्फ शिवम को नाबालिग पाया और उसकी पत्रावली अलग करके विचारण के लिए किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया। शेष 10 अभियुक्तों सुनवाई सत्र न्यायालय में शुरू हुई। पाण्डेय ने बताया कि सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ/विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) राम दयाल ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए बचाव व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं और गवाहों को सुनकर सभी आरोपियों को दोषी ठहराते हुए रजनीश, नवनीत, ननकुन, ओंकारेश्वर, कृष्णकांत, सुरेश, सुशील, महेश तथा अमर नाथ निवासी गण हरना टायर की 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 21-21 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि अदा न कर पाने पर 15-15 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। विचारण के दौरान जेल में बिताई गई अवधि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 468 के तहत इस सजा की अवधि में समायोजित की जाए। विचारण के दौरान एक अभियुक्त बिंदेश्वरी की मौत हो गई।

यह भी पढें : दलित किशोरी से गैंगरेप में चार को सजा

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!