Gda : जांच में अधिकांश गौ आश्रय स्थल ‘फेल’
एक सप्ताह में कमी दूर न होने पर बीडीओ व वीओ होंगे दंडित
संवाददाता
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सभी 127 गौ आश्रय स्थलों की स्थिति में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 70 जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से इन गौ आश्रय स्थलों की जांच कराई गई। तीन दिन में एक-एक गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट में अंकित कमियों को दूर करने के लिए 16 जुलाई तक सभी खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। 18 जुलाई को यह टीम दोबारा जांच करेंगी। दुबारा कमी पाए जाने पर वहां के प्रभारी सहित संबंधित खंड विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्साधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि बीते दिनों जनपद में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण हेतु स्थापित स्थायी एवं अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर धारण क्षमता के सापेक्ष संरक्षित गोवंश, उनकी देखरेख तथा यहां पर की गई व्यवस्थाओं के सत्यापन के आदेश दिए गए थे। उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार जैसे जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से यह सत्यापन कराया गया। सत्यापन में सामने आया कि कई आश्रय स्थलों में जलभराव की समस्या है। पानी की निकासी का उपयुक्त प्रबंध न होने से यहां संरक्षित गोवंश को अत्यधिक समस्या हो रही है। भूसा भीगने व चारे की समस्या उत्पन्न होने, प्रकाश व्यवस्था एवं बाउंड्री वॉल न होने जैसे बिंदु सत्यापन में सामने आए। इसके बाद डीएम ने यह निर्देश जारी किया।
यह भी पढें : आनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक लामबंद
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com