Gda : जब रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी कार!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लखनऊ से गोंडा की तरफ आ रही एक कार अचानक सड़क छोड़कर रेल पटरी पर दौड़ने लगी। इस बीच एक यात्री गाड़ी को थोड़ी देर के लिए रेलवे क्रासिंग के संकेतक (सिग्नल) पर रोकना पड़ा। यह जानकारी रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने दी।
आरपीएफ बुढ़वल के प्रभारी निरीक्षक अजमेर सिंह ने आज बताया कि लखनऊ-गोंडा रेलखंड पर कर्नलगंज व सरयू रेलवे स्टेशनों के बीच कटरा शहबाजपुर में स्थित समपार फाटक संख्या 286 पर हादसा होते-होते बच गया। उन्होंने बताया कि गोंडा निवासी अजय सिंह नामक एक व्यक्ति आज पूर्वान्ह कार संख्या यूपी 32 डब्लूएन 3181 लेकर तेज रफ्तार से लखनऊ से गोंडा की तरफ जा रहा था। समपार फाटक पर भीड़ होने के कारण उसने अपनी कार अधिकतम बाएं उपलब्ध स्थान से निकालने की कोशिश किया। इस बीच उसकी कार के दोनों पहिए अचानक रेल पटरियों के बीच आ गए और कार सड़क छोड़कर कर्नलगंज की तरफ रेल पटरी पर दौड़ने लगी। संयोग से उसी समय गोरखपुर से चलकर लखनऊ तक जाने वाली 12531 अप लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस कर्नलगंज रेलवे स्टेशन से बाराबंकी जंक्शन के लिए रवाना हो चुकी थी। इधर ट्रेन आने की सूचना पाकर गेट बंद करने की तैयारी में जुटा गेटमैन राज किशोर रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ते देख ट्रेन को गेट पार करने के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं दिया। परिणाम स्वरूप ट्रेन सिग्नल पर आकर खड़ी हो गई। इस बीच कार चालक तमाम प्रयासों के बाद करीब 50 मीटर रेलवे ट्रैक पर वाहन दौड़ने के बाद उसे रोक पाने में सफल हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेलवे के स्थानीय अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को रेलवे ट्रैक से अलग करवाकर यातायात बहाल कराया। इस दौरान ट्रेन थोड़ी देर सिग्नल पर ही खड़ी रही। आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार, पूछताछ में कार चालक ने बताया कि उसके परिवार में किसी की मृत्यु हो गई थी। वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जल्दी में था। इसीलिए रेलवे क्रासिंग बंद होते देख उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी थी। परिणाम स्वरूप कार के पहिए अचानक रेल की पटरियों के बीच फंसकर ट्रैक पर मुड़ गए और कार सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी।

यह भी पढें : अवैध सम्बंधों के शक में एक और हत्या

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!