Gda : चौपाल लगा DM ने जाना गांवों का हाल

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को मनकापुर ब्लाक की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों सिसवा, बैरीपुर रामनाथ, मऊ, मिश्रौलिया गोसाईं, पटीठ व भिटौरा में चौपाल लगाकर वहां हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। उन्होंने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह गठन, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने तथा निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नहीं मिली तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सिसवा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी मनकापुर, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : पानी की टंकी पर चढ़ी युवती ने काटा बवाल

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!