Gda : उल्टी दस्त से पिता-पुत्री की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के एक गांव में बीते 24 घंटे के दौरान उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर पिता व पुत्री की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे व मां को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा ने बताया कि विकास खण्ड रुपईडीह के अंतर्गत कुरासी गांव निवासी सुशील कुमार शुक्ला (30) की कल देर शाम तथा उनकी बेटी शिव देवी (01) की शनिवार की सुबह उल्टी-दस्त के कारण मौत हो गई। परिवार में मृतक की पत्नी रीमा शुक्ला तथा दो बच्चे सुनैना देवी व सृष्टि भी उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर आज ही गांव में दो टीमें पहुंची थीं। पूरे गांव में अन्य किसी को ऐसी बीमारी नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया ‘फूड प्वाइजनिंग’ लग रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज खतरे में बाहर हैं। आन ड्यूटी चिकित्सकों को उन पर लगातार नजर रखने को कहा गया है।
यह भी पढें : ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया गोंडा में छिपा तेंदुआ
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com