Gda : उफनाई बिसुही नदी में चाचा-भतीजा बहे!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में बाढ़ से उफनाई बिसुही नदी में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे चाचा-भतीजे के बह जाने की संभावना है। राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) ने नदी से उनकी मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है। देर शाम तक चले तलाशी अभियान में दोनों का पता नहीं चल सका है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार की शाम को बताया कि बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के पनन कुंइयां निवासी दिनेश कुमार गौतम (35) अपने भतीजे सूरजभान (13) के साथ मोटर साइकिल से जिले के खोंड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर निवासी अपने मामा मंगल प्रसाद के बेटी की शादी में जा रहे थे। समझा जाता है कि खांड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवा घाट पुल पर बिसुही नदी को पार करते समय वह सड़क पर तेज पानी के बहाव की चपेट में आकर मोटर साइकिल समेत बह गए। शादी कार्यक्रम में न पहुंचने पर परिजनों ने जब उनका हालचाल के लिए आज सुबह सम्पर्क करने की कोशिश किया तो मोबाइल नंबर बंद मिला। इसके बाद उनके लापता होने की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस द्वारा छानबीन शुरू किए जाने पर नदी से उनकी मोटर साइकिल बरामद हुई। उनके नदी में बह जाने की संभावना के दृष्टिगत प्रशासन ने दोनों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ के जवानों के सहयोग से दिन भर तलाशी अभियान चलाया, किंतु किसी का पता नहीं चल सका। जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शाम हो जाने के कारण तलाशी अभियान बंद कर दिया है। सुबह यह अभियान पुनः शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव बरामद न होने की दशा में दैवी आपदा के तहत मिलने वाली अहेतुक सहायता नहीं दी जा सकेगी। घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढें : पानी की टंकी पर चढ़ी युवती ने काटा बवाल

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!