संवाददाता
गोंडा। शासन के निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन वेंकटाचार्य क्लब में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में जाकर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का अवलोकन किया। साथ ही सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया। तीन दिवसीय मेले में आम जनता ने सरकारी विभागों के स्टाल पर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी ली एवं कई योजनाओं के तहत अपना पंजीकरण भी कराया। आयुक्त देवीपाटन मंडल ने राज्यपाल के आगमन को लेकर मेडिकल कॉलेज में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारी अपने दायित्व का पूरी तत्परता से निर्वहन करें। किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि पूरा कार्यक्रम बेहतरीन तरीके से संपन्न किया जाए।
यह भी पढें : इस राज्य में होगा 10 लाख तक कैशलेस इलाज
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
