Gda : आभा कार्ड बनवाओ, डिजिटल हो जाओ
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। सरकार प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराने के लिए उससे जुड़ी सारी सूचनाओं को आनलाइन कराने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) कार्ड बनाया जा रहा है। यह कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन नामांकन के लिए आवश्यक प्रपत्र, आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। यह कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति को स्वास्थ्य से सम्बंधित अनेक सुविधाएं अपेक्षाकृत सुगमता से मिलेंगी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आभा कार्ड बन जाने के बाद इलाज के लिए हर जगह रिपोर्ट्स या पर्चियां ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आपका ब्लड ग्रुप, बीमारी या समस्या, दवाई और डाक्टर से संबंधित सभी जानकारियां मौजूद होंगी। आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड जैसे लैब रिपोर्ट, नुस्खे और डायग्नोसिस दिखा सकेंगे। आनलाइन इलाज टेलीमेडिसिन, निजी डाक्टर, ई-फार्मेसी और पर्सनल हेल्थ रिकार्ड जैसी सुविधाएं मिल जायेगीं। इस कार्ड से बीमा कम्पनियों को जोड़ा गया है, जिससे आपको बीमा का भी फायदा मिलेगा। मेडिकल रिकॉर्ड को अस्पताल, क्लीनिक और इश्योरेंस कंपनी के साथ आसानी से साझा कर पायेंगे। आभा कार्ड से ही आपका आयुष्मान भारत कार्ड भी जुड़ा है, जिससे आपको भारत सरकार के द्वारा स्वास्थ्य से जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ इसी कार्ड द्वारा प्राप्त होगा।
यह भी पढें : शहीद पुलिस जनों को दी गई श्रद्धांजलि
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com