Gda : अवैध सम्बंधों के शक में एक और हत्या
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में कल देर शाम अपनी पत्नी तथा साढू के बीच अवैध सम्बंध की आशंका में एक युवक ने गला रेतकर साढ़ू की हत्या कर दी। बलरामपुर जिले की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने शनिवार को बताया कि बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ख़गईजोत निवासी कनिया पिछले करीब चार-पांच दिन से गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भवनियापुर खुर्द निवासी अपने साढू लालजी (45) के यहां रह रहा था। शुक्रवार की देर शाम अपने साढू को ठेके पर ले जाकर उसने शराब पिलाया तथा वहां से थोड़ी दूर चलकर चाकू से उनका गला रेत दिया। शोर शराबा सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों की सूचना पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें निकटतम दूरी पर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर ले गए। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। साथ ही बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाने की पुलिस को शव के पोस्टमार्टम के लिए सूचना भेजा। देहात कोतवाल दुर्गेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सम्बंधित थाने को प्रेषित कर दी जाएगी। मृतक के पुत्र अरुण कुमार ने लालजी के खिलाफ अपने पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या किए जाने के सम्बंध में तहरीर दिया है। सीओ ने बताया कि प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी और साढू के मध्य अवैध सम्बंध की आशंका थी। उसकी पत्नी मायके आने पर अक्सर अपने जीजा के यहां ही आकर रहती थी। साढू के इस कृत्य से कनिया नाराज रहता था। एसपी विनीत जायसवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया।
यह भी पढें : बैंक अधिकारियों को कोर्ट से मिली राहत
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com