Gda : अभियंताओं ने किया रेल लाइन का निरीक्षण

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण ओपी सिंह, लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा.) राजीव कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धनंजय मिश्रा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण सत्येन्द्र यादव सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को गोंडा कचहरी-कर्नलगंज खंड पर बन रही तीसरी लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के आरम्भ में कर्नलगंज स्टेशन पहुंचने पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी आदि का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित रेल कर्मियां को संरक्षा हेतु रेलवे लाइन के विद्युतीकृत होने के पश्चात् रेल फै्रक्चर के दौरान होने वाली विषम परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की। इसके उपरांत पुश टॉवर वैगन से कर्नलगंज-गोंडा कचहरी खण्ड के मध्य मेजर पुल संख्या 377, समपार संख्या 280ए का मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का निरीक्षण किया। तदुपरांत मैजापुर स्टेशन पहुंचने पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी, एसएसपी आदि का निरीक्षण करते हुए रेल कर्मियां से संरक्षा संवाद करते हुए नवीन परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की।

04 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे रेलपथ का निरीक्षण

सोमवार को ही निरीक्षण के अंत में गोंडा कचहरी स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम तथा ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई व संरक्षा के सभी पहलुओं को परखा। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा., सहायक मंडल सिंग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, सहायक विद्युत इंजीनियर (सा.) एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल खंड (61.72 किमी.) तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण में गोंडा कचहरी-कर्नलगंज खंड (23.65 किमी.) पर आगामी 04 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त इस तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आसपास खुले में न छोड़ें।

यह भी पढें : ..तो इसलिए हटे बलरामपुर के DM और SP

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!