Gda : अब बटुकों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति
डीएम व सीडीओ ने 30 बटुकों को सांकेतिक रूप से सौंपे चेक
संवाददाता
गोंडा। दैनिक जीवन में संस्कृत के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योगी सरकार ने छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का उद्घाटन किया, जिसका सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में हुआ। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर जिले के 1074 बच्चों में से 30 चयनित विद्यार्थियों को सांकेतिक चेक सौंपे गए। इस मौके पर अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा कि इस पहल से संस्कृत शिक्षा को संजीवनी मिलेगी। संस्कृत की समृद्ध धरोहर को जीवंत रखने और इसे शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन को इस योजना के लिए छह लाख 83 हजार 594 रुपये का बजट प्रदान किया गया है, जिसे 1074 विद्यार्थियों के खातों में छात्रवृत्ति के रूप में भेजा जाएगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बैंकों को पत्र जारी किया जा चुका है, जिससे बच्चों को जल्द ही उनकी छात्रवृत्ति प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि संस्कृत के विद्वान न केवल धार्मिक अनुष्ठानों बल्कि समाज को भी संस्कार देने का कार्य करते हैं। संस्कृत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना आज की आवश्यकता है। सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना संस्कृत पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। छात्रवृत्ति मिलने से अब बच्चों को पढ़ाई के खर्च के लिए परिवार पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जिले के संस्कृत छात्रवृत्ति योजना से जुड़े सभी 1074 बच्चे अब पढ़ाई में आर्थिक बाधाओं से मुक्त होकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकेंगे। जिले के संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह योजना एक नया मार्ग खोलेगी और भविष्य में संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. रामचंद्र ने बताया कि जिले में 21 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय तथा तीन स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं। यहां पंजीकृत कुल 2502 छात्रों में से 1145 ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, जिनके खातों में धनराशि भेजी जा रही है।
यह भी पढें : 16 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com