31 2

Gda : अब ठीक चौराहे पर नहीं रुकेंगे ई-रिक्शा

एसपी ने थाना प्रभारियों की बैठक ने दिए निर्देश

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आगामी त्योहारों चैत रामनवमी, ईद-उल-फितर, अंबेडकर जयंती सहित अयोध्या में भव्य रामनवमी मेले को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की। बैठक में संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, वांछित एवं इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी, शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुंडा/गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, महिला अपराधों की रोकथाम, यातायात व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढें : UP : अलविदा पर DGP का मातहतों को निर्देश

त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्रों में त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थलों, सर्राफा बाजार, कस्बों, चौराहों, बस अड्डों एवं रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। दंगा निरोधक उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच कर उन्हें ठीक कराया जाए। ईद-उल-फितर के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि नमाज केवल ईदगाहों एवं मस्जिदों में ही अदा की जाए। अंबेडकर जयंती के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए और पोस्टर पार्टी को प्रतिदिन ब्रीफ कर समय से रवाना किया जाए। अयोध्या में नवरात्रि मेले को लेकर रूट डायवर्जन/रूट चार्ट तैयार कर उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। रामनवमी के दौरान अयोध्या जाने वाले मुख्य मार्गों पर पेट्रोल पंप, होटल, ढाबा, मैरिज लॉन संचालकों से समन्वय कर श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था कराई जाए।

यह भी पढें : चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं कानून-व्यवस्था
सोशल मीडिया सेल को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति द्वारा भड़काऊ, समाज-विरोधी, धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डाली जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में ऑपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के तहत ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत व्यक्तियों की सहायता से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन व बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाए। चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। बैंक एवं एटीएम चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और पूछताछ की जाए। ई-रिक्शा संचालन का निर्धारण समय से कर लिया जाए और प्रमुख चौराहों से 50 मीटर पहले किसी भी सवारी वाहन को खड़ा न होने दिया जाए। बस/टैक्सी स्टैंडों पर अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई हो और किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

यह भी पढें : पंबन ब्रिज तैयार, जानें खासियत, PM करेंगे लोकार्पण

शोहदों को रेड कार्ड जारी करने का निर्देश
एसपी ने निर्देश दिया कि एंटी-रोमियो टीमों की सक्रियता निरंतर बनी रहे। छेड़छाड़, पीछा करने और उत्पीड़न में लिप्त शोहदों को रेड कार्ड जारी किए जाएं। अपराध दोहराने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। लंबित विवेचनाओं एवं अनावरण न हुए अपराधों का त्वरित निस्तारण किया जाए। गैंगस्टर एक्ट के तहत अधिकतम अपराधियों को पंजीकृत किया जाए और उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाए। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित वादों एवं मुकदमों की समीक्षा कर नए मुकदमों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में निर्देश दिया गया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता एवं सतर्कता बनाए रखें और नियमित गश्त जारी रखें। सभी थानाध्यक्षों को वीडियो कैमरा और एंटी-रायट उपकरणों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : भारतीय चुनाव प्रक्रिया से ट्रंप प्रभावित, बड़े बदलावों का ऐलान

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!