Gda : सड़क हादसे में दो की मौत, दो गंभीर

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर दो मोटर साइकिलों के बीच आमने-सामने हुए भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर चंदापुर महोलिया के पास दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे में एक मोटर साइकिल पर सवार नवाबगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी सूरज (19) तथा नगवा निवासी फूलचंद (25) की मौत हो गई। बताया जाता है कि ये दोनों किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जबकि दूसरी मोटर साइकिल पर सवार वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर निवासी भगवान दास व उसका पोता राज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने चारों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने फूलचंद और सूरज को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मृतकों के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढें : जेठ ने किया अनुज बधू का कत्ल

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!