Gda : मां के साथ घर में सो रही मासूम लापता
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों के आतंक के बीच गोंडा जिले में बीती रात घर में अपनी मां के साथ सो रही एक मासूम बालिका के लापता होने से हड़कम्प मच गया। परिजन और ग्रामीण एक तरफ जहां किसी जंगली जानवर द्वारा बच्ची को उठा ले जाने की बात कर रहे हैं, वहीं पुलिस व वन विभाग के अधिकारी इससे असहमत दिख रहे हैं। मामले की सघनता से जांच जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने रविवार की रात बताया कि जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अभईपुर मेहरबान पुरवा माता फेर की पत्नी जगमती अपने आठ माह की बच्ची सगुन के साथ पक्के मकान के अंदर बिना दरवाजे वाले कमरे में सो रही थीं। जबकि उनका तीन वर्ष का बेटा अपनी दादी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। सुबह उठने पर महिला ने बच्ची के लापता होने की सूचना दी तो हड़कम्प मच गया। परिजनों के अनुसार, बीती रात कोई जंगली जानवर घर में घुस आया और बच्ची को उठा ले गया। एएसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज, थानाध्यक्ष दिनेश सिंह, वन दारोगा डीएन सिंह व वन सुरक्षा प्रहरी राजेंद्र मिश्रा आदि डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंचे तथा साक्ष्य संकलित किया, किंतु बालिका का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होने बताया कि पीड़ित परिवार के घर से सटकर एक साथ पांच पक्के मकान बने हैं, जिनमें सभी की सीढ़ियां उनके आंगन में खुलती हैं, जबकि एक मकान के बाहर से भी सीढ़ी छत पर जाती है। इसके माध्यम से कोई भी एक छत पर पहुंच सकता है और इसके बाद पांच घरों में से किसी भी घर में उतर सकता है।
एएसपी ने कहा कि पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के गले के नीचे परिजनों की इस थ्यौरी नहीं उतर रही है कि रात में कोई जंगली जानवर बाहर के सीढ़ी से होकर छत पर आ गया और उनके आंगन में बनी सीढ़ी के सहारे घर में आकर मां के बगल सो रही बालिका को लेकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि इन पांच घरों में से एक घर के आंगन में बकरियां बंधी हुई थीं। अपने सामान्य स्वभाव के अनुसार, कोई भी जंगली जानवर सबसे पहले बकरियों को निशाना बनाता। इसके अलावा गांव में कुत्तों की अधिकता है। किसी जंगली जानवर के गांव में आते-जाते कुत्ते अवश्य भौंकते। मां के पास लेटा मासूम जंगली जीव द्वारा दबोचे जाने पर क्रंदन अवश्य करता, किंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बहरहाल, परिजनों की तरफ से स्थानीय थाने पर बच्ची की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर तलाश की जा रही है। प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ला बताते हैं कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और विस्तृत छानबीन किया किंतु जंगली जानवर का कहीं कोई पद चिन्ह नहीं पाया गया। समाचार लिखे जाने तक मासूम बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है।
यह भी पढें : हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com