Madhyanchal

Gda : बिजली चोरी और बकाया बसूली पर होगी सख्ती

मुख्यालय में जल्द शुरू होगी मार्निंग टाइम चेकिंग

संवाददाता

गोंडा। बिजली कटौती की समस्या से निजात पाने और राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली विभाग जल्द ही मार्निंग टाइम चेकिंग अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विशेष टीमों को हरी झंडी दे दी गई है। विभाग ने बड़े बकाएदारों और बिजली चोरी करने वालों को निशाने पर लिया है। बताया जा रहा है कि जो उपभोक्ता महीनों या वर्षों से बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनके प्रतिष्ठानों, फर्मों और घरों पर भोर में ही जांच टीमें पहुंचेंगी। कनेक्शन की गहन जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं अतिरिक्त कटिया तो नहीं लगा रखी गई या कनेक्शन की स्वीकृत क्षमता से अधिक लोड का उपभोग तो नहीं किया जा रहा। विभाग ने इस कार्य के लिए तीन विशेष टीमें गठित करने पर विचार किया है। विभाग के प्रभारी एसई राधेश्याम भास्कर का कहना है कि इस अभियान से न केवल फीडरों की समस्या कम होगी, बल्कि ओवरलोडिंग की समस्या भी सुलझेगी।

यह भी पढें : Gda : पैसा लेते पकड़ गए थानाध्यक्ष, निलंबित

सूत्रों के अनुसार, मुख्यालय के दर्जनभर से अधिक फीडर ओवरलोड हैं और उन पर लगातार गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं। इनमें गायत्रीपुरम, गोंडा टाउन-दो, बड़गांव-दो, बड़गांव-एक और राधाकुंड जैसे कई फीडर शामिल हैं। अभियंताओं के अनुसार, पहले रानीबाजार और आवास विकास फीडर अधिक ओवरलोड रहते थे, लेकिन बीते वर्ष लगातार कई दिनों तक मार्निंग टाइम चेकिंग और कॉम्बिंग अभियान चलाने के बाद अब वे सामान्य हो चुके हैं। प्रभारी एसई राधेश्याम भास्कर ने बताया कि मुख्यालय के सभी छह उपकेंद्रों के ओवरलोडेड फीडरों की पहचान कर ली गई है। साथ ही, बड़े बकाएदारों और संदिग्ध बिजली चोरी करने वालों को भी चिह्नित किया गया है। जल्द ही इस विशेष अभियान की शुरुआत होगी, जिससे लाइन हानियों पर अंकुश लगेगा और बिजली आपूर्ति में सुधार आएगा।

यह भी पढें : ‘एक तिथि, एक त्योहार’ 2026 से UP में पंचांग क्रांति

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!