Gda : नगर पालिका के घपलों घोटालों की होगी जांच
जलकल और प्रकाश विभाग में 19 साल के खरीद भुगतान जांच के दायर में
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने गोंडा नगर पालिका परिषद में जलकल और प्रकाश विभाग में वर्ष 2006 से अब तक हुए खरीद-फरोख्त व भुगतान की जांच कराने का आदेश दिया है। प्राविधिक सम्परीक्षा प्रयोगशाला ऑडिटर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयुक्त ने यह आदेश जलकल विभाग के पाइप लाइन निरीक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा दर्ज कराए गए शिकायती पत्र के आधार पर दिया है। इकबाल ने मंडलायुक्त को जलकल और प्रकाश विभाग में वित्तीय गड़बड़ियों और अनियमितताओं की शिकायत सौंपी थी। जांच अधिकारी ने नगरपालिका परिषद को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि वर्ष 2006 से अब तक जलकल और प्रकाश विभाग से संबंधित सभी बिल, वाउचर और वित्तीय दस्तावेजों का सत्यापन किया जाए। साथ ही शिकायत पत्र में उल्लिखित सभी बिंदुओं पर बिंदुवार आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। जांच अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शिकायत पत्र की छाया प्रति संलग्न की गई है और तय समय सीमा में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इस जांच से वर्ष 2006 से अब तक की वित्तीय गतिविधियों की पारदर्शिता की समीक्षा होगी। नगर पालिका परिषद में वित्तीय अनुशासन को लेकर यह जांच की जा रही है।
यह भी पढें : इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310