Gda : कलेक्ट्रेट का नाम बदले, जिला सचिवालय हो
22 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट व तहसील कर्मचारियों ने दिया धरना
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट और तहसीलों में कार्यरत कर्मचारियों ने 22 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय तथा तहसीलों में धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यह जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष मनमोहन कुमार अरोरा ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगों में कलेक्ट्रेट का नाम बदलकर जिला सचिवालय रखे जाने, लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के 10 फीसद पदों पर प्रोन्नति प्रदान करने, नवीन पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, उप्र सरकारी विभाग लिपिकीय संवर्ग सेवा नियमावली द्वारा प्रख्यापित पदोन्नति प्रक्रिया से कलेक्ट्रेट संवर्ग को अलग किए जाने, लेखा कार्य सम्पादित करने वाले पटल सहायकां को इसी संवर्ग का वेतनमान दिए जाने, प्रदेश के नवसृजित जिलों एवं तहसीलों में ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजित किए जाने, भूलेख लिपिक को पूर्व की भांति कलेक्ट्रेट अधिष्ठान में वापस लिए जाने, संघ के कार्यालय हेतु राजधानी के दारुलशफा में कक्ष आबंटित किए जाने, सीजनल सहायक वासिल वाकी नबीसों को रिक्त पदों के सापेक्ष शत प्रतिशत समायोजित किए जाने, कलेक्ट्रेट कर्मियों को भी राज्य सचिवालय के कर्मचारियों की भांति वेतन भत्ते प्रदान करने, उपार्जित अवकाश 300 दिन संचित किए जाने की बाध्यता समाप्त किए जाने, प्रशासनिक अधिकारियों को उनके पद की गरिमा के अनुरूप सुसज्जित कक्ष एवं फर्नीचर आदि की व्यवस्था किए जाने, कलेक्ट्रेट में आउट सोर्सिंग/संविदा के आधार पर की जा रही भर्ती पर रोक लगाने, सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख रुपए किए जाने, निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात किए गए कर्मचारियों को एक माह का वेतन मानदेय के रूप में प्रदान किए जाने, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति चाहने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को सेवा में लिए जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति में मिलने वाली धनराशि को आयकर आंगणन में शामिल न किए जाने व केंद्र की भांति दो बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा भत्ता प्रदान किए जाने की मांग शामिल है।
अरोरा ने बताया कि संघ की तरफ से कर्मचारियों की मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में चंद्र प्रकाश मिश्र, मुकेश कुमार सिंह, राजेश पाण्डेय, संदीप तिवारी, राकेश पाण्डेय, ओम हरि कृष्ण यादव, अजय कुमार दूबे, अनिल सिंह, वीरेंद्र तिवारी, नीरज कुमार, राज कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, राम जनम, अमर नाथ, दयानंद मिश्रा, दीपक कुमार मिश्र, संतोष रावत, धर्मेंद्र कुमार, फयाराम, गंगाधर दूबे, मुजीबुर्रहमान, अमित सोनी, अनिल पाठक, मनीष रावत, प्रशांत कुमार, ज्ञान चंद, शिव कुमार, वेंकटेश्वर राव, ऋषि कुमार, एकता श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढें : अंकिता जैन होंगी Gonda की नई CDO
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com