Wednesday, July 9, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : उचक्के लाखों के जेवर लेकर फरार

Gda : उचक्के लाखों के जेवर लेकर फरार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में कल देर शाम जालसाजों ने बिजली विभाग में कार्यरत एक महिला लिपिक को झांसा देकर उसके लाखों रुपये के जेवर उतरवा लिए और फरार हो गए। पीड़िता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के हाइडिल कालोनी की रहने वाली गीता सिंह बिजली विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। वह मंगलवार की शाम को घर से दुकान पर कुछ सामान लेने गयी थीं। गायत्री पुरम चौराहे से थोड़ा आगे बिजली विभाग की कालोनी की तरफ लौट रही थी कि बाइक सवार दो जालसाजों ने उन्हें रोक लिया। युवकों की वेश भूषा देखकर वह रुक गयीं। गीता देवी का कहना है कि दोनों ने उन्हे धर्म कर्म से जुड़ी बातें बताकर अपने जाल में फंसाया और फिर भविष्य बताने तथा टोना टोटका का झांसा देकर गीता देवी के सभी जेवर उतरवा लिए। उनकी बातों में आकर गीता सिंह ने अपने जेवर उतार कर उन्हें दे दिया। जेवर मिलते ही दोनों उच्चके बाइक लेकर रफू चक्कर हो गए। गीता सिंह ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वे जा चुके थे। पीडित महिला कर्मचारी गीता देवी के बेटे हिमांशु सिंह ने बताया कि उचक्के करीब 40 ग्राम सोने के जेवर ले जाने में कामयाब रहे। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। मामले में गीता सिंह ने अज्ञात उच्चकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान करने में जुटी हुई है।

यह भी पढें :  खाकी के हनक से दुखी युवक का आत्मदाह

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular